बी.पी.आर एडुकेशनल एकेडमी में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव

सिकंदरपुर,बलिया। तहसील क्षेत्र के चेतन किशोर गांव में बी.पी.आर एडुकेशनल एकेडमी के प्रांगण में रविवार को एनुअल फंक्शन का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि अरविंद राय प्रबन्धक गाँधी इंटर कॉलेज सिकन्दरपुर व विशिष्ट अतिथि डॉक्टर व्यास,डॉक्टर राजीव राय, डॉक्टर नीरज, डॉक्टर जितेंद्र यादव, डॉक्टर आशुतोष गुप्ता रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन तथा दीप प्रज्ज्वलन किया गया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। वहीं स्वागत के लिए विद्यालय के छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्र-छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। वहीं विद्यालय के होनहार छात्रों को शील्ड , मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान सिकंदरपुर के पत्रकारों को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि व गांधी इंटर कॉलेज के प्रबन्धक अरविंद राय ने कहा कि हर अभिभावक अपने कलेजे के टुकड़े को विश्वास करके स्कूल में भेजता है। तब हमारी जिमेदारी बनती है कि अच्छी से अच्छी शिक्षा देकर बच्चों को अच्छा इंसान बनाये। विद्यालय के प्रबंधक वेदव्रत राय ने कहा कि बच्चों के बौद्धिक विकास के लिये स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ अतिरिक्त गतिविधिया भी सार्थक होती है। इस दौरान मुख्य रूप से प्रिंसिपल सरजित साहा, वाइस प्रिंसिपल रीना साहा, मुख्य आयोजक में नेहाल अहमद, इरशाद सर, गौरव सर, पूजा मैम, संगीता मैम, गौरी मैम, शबा मैम, नाजिया सहित समस्त अध्यापकगण का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में अरविंद राय, कन्हैया गोड़, ओमप्रकाश राय ब्रमेश्वर राय, पारस राय, रजनीश राय, पंकज राय, रंजीत राय आदि उपस्थित रहे। अंत में एकेडमी के प्रबन्धक,/अध्यक्ष व प्रिंसिपल, ने सभी अभिभावकों व अतिथियों का आभार प्रकट किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post