आइडियल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना 78 वा स्वतंत्रता दिवस

सिकंदरपुर,बलिया। स्थानीय बालूपुर मार्ग स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान प्रबंधक मयंक राय और प्रधानाचार्य सुनील कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस दौरान विद्यालय प्रांगण में अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर छात्र-छात्राओं ने नारे बुलंद किए। मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए प्रबंधक मयंक राय ने कहा कि बहुत कुर्बानियां के बाद हमने यह आजादी पाई है। उन्होंने कहा कि हमें आजाद करने वालों को सदैव नमन करना चाहिए। प्रधानाचार्य सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि जिन शहीदों ने अपनी शहादत देकर हमें स्वतंत्र भारत में सांस लेने को दिया है हमारा दायित्व बनता है कि उनको नमन करते हुए अपने देश के लिए कुछ करने को सदैव तत्पर रहें। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा देश को सशक्त बनाने के लिए सभी को अपना योगदान देने की अपील की और कहा कि यह कार्य उत्कृष्ट शिक्षा,आत्मनिर्भरता, कठिन परिश्रम एवं समर्पण से प्राप्त किया जा सकता है।इस दौरान आइडियल परिवार के समस्त अध्यापक और अध्यापिकाएं मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post