ग्रीन लांस पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस

सिकन्दरपुर,बलिया। शिक्षा के क्षेत्र मे प्रगति की ओर अग्रसर खेजुरी स्थित ग्रीन लांस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विविध कार्यक्रमों के साथ 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक सरिता सिंह, पूर्व प्रधान खेजुरी सुशीला देवी, डायरेक्टर संजीव सिंह तथा प्रिंसिपल सर्वेश त्रिपाठी द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण हुआ।इस दौरान विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने सरस्वती वंदना,राष्ट्रगान, झंडा गीत व विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर भरपूर तालियां बटोरी। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में प्रबंधक सरिता सिंह ने स्कूल परिवार की तरफ से सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि यह एक शानदार और यादगार अवसर है, कि हम लोग आज आजादी का 78वां वर्षगाँठ मना रहे हैं। कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारी आन बान शान को प्रस्तुत करता है। हमारी स्वतंत्रता को प्रस्तुत करता है। बताया कि हम इस स्वतंत्रता दिवस पर यह प्रेरणा लेते है कि आपसी भेदभाव को सदा के लिए मिटा कर राष्ट्र निर्माण के प्रत्येक कार्य में योगदान देंगे। इस दौरान स्कूल के समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post