सिकंदरपुर,बलिया। क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय आर एस एस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकादमी (जमालपुर, कठघरा) बंशी बाजार में शिक्षक दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। साथ ही अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन प्रबंध निदेशक जय प्रताप सिंह जी, उर्फ गुड्डू सिंह जी के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ।इस आयोजन में क्षेत्र के अवकाश प्राप्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वाले शिक्षकों में श्रीमती क्रांति दूबे, देवेंद्र नाथ राय,भरत राय,सैयद अनावरुल इस्लाम,परशुराम वर्मा ,श्री कृष्णा सिंह,मोहम्मद मुमताज,श्रीमती उषार्जिता पाठक हैं जिन्हें विद्यालय के प्रबंध निदेशक जय प्रताप सिंह जी उर्फ गुड्डू सिंह जी एवं निदेशिका श्रीमती निशु सिंह जी ने माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम् व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मानित अतिथि शिक्षकों ने इस अवसर पर विद्यालय के अनुशासन एवं उत्तरोत्तर प्रगति के लिए विद्यालय के प्रबंध निदेशक ,विद्यालय के प्रधानाचार्य ,शिक्षकों एवं छात्रों की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर अवकाश प्राप्त सम्मानित शिक्षकों एवं विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने कहा की शिक्षक राष्ट्र का निर्माता और समाज का सच्चा पथ प्रदर्शक होता है। अतः इसका सम्मान हम सभी का परम व नैतिक दायित्व है। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य जी ने उपस्थित सभी सम्मानित शिक्षकों का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम का संचालन प्रशासनिक प्रभारी अजीत कुमार यादव और कक्षा दसवीं की छात्रा सृष्टि पांडेय ने किया।