नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में जिला युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित

बलिया। नेहरू युवा केंद्र बलिया राष्ट्रीय सेवा योजना (जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय) एवं युवा कल्याण विभाग बलिया के संयुक्त तत्वाधान में जिला युवा उत्सव बलिया का आयोजन श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मनोरंजन हाल में किया गया। जिसमें विज्ञान मेला समूह के अंतर्गत कुसुमावती देवी इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों को प्रथम व द्वितीय पुरस्कार दिया गया। सामूहिक विज्ञान मेले में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर प्रथम विजेता को 7000 और द्वितीय विजेता को ₹5000 का पुरस्कार दिया गया। बताते चलें कि प्रथम टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शाहिद अंसारी, सूरज वर्मा, अंकित भारती, सलीम अंसारी, शिवा शक्ति राजभर रहें जबकि द्वितीय टीम में आयुष कन्नौजिया,अरून कन्नौजिया का भूमिका रहा। वही इस कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. कृष्ण कुमार सिंह ने विज्ञान प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सुनील राव की खूब सराहना की और बताया कि इस विद्यालय के बच्चे अगले चयन के लिए आजमगढ़ रवाना होंगे। इस सफ़लता पर प्रधानाचार्य आनंद राय ने अपने छात्रों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे बच्चों की जितनी प्रशंसा की जाए कम हैं। कहां की आने वाले समय में भी विद्यालय के बच्चे इसी तरह सफलता पर सफलता हासिल कर कुसमावती देवी इंटर कॉलेज के नाम को चरितार्थ करने का कार्य करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post