आटो रिक्शा और स्कूटी की हुई जोरदार टक्कर मे दो गंभीर

सिकन्दरपुर, बलिया। बलिया मार्ग पर घुरी बाबा के टोला के समीप स्कूटी और ऑटो रिक्शा में हुई जोरदार टक्कर में स्कूटी एवं ऑटो रिक्शा सवार बुरी तरह से घायल।प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकन्दरपुर शादी समारोह में पहुंची राम कुमारी उम्र 36 वर्ष पत्नी विनोद मौर्य दोपहर करीब 3:00 बजे ऑटो रिक्शा से गडवार क्षेत्र के ग्राम थुइयां अपने घर जा रहीं थीं तभी सामने से आ रहे दुपहिया वाहन सवार नेहा गुप्ता उम्र 20 वर्ष पुत्री बलभद्र गुप्ता को बचाने के चक्कर में दोनों वाहन की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें ऑटो सवार राम कुमारी और स्कूटी सवार नेहा गुप्ता बुरी तरह से घायल हो गई।घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक द्वारा दोनो की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post