राष्ट्रीय सेवा योजना कोष्ठक, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल ट्रस्ट, सिकंदरपुर, बलिया के संयुक्त तत्त्वाधान में उत्तर आधुनिकतावाद पर हुआ व्याख्यान का आयोजन

बलिया। राष्ट्रीय सेवा योजना, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल ट्रस्ट, सिकंदरपुर बलिया के संयुक्त तत्त्वाधान में सोमवार को प्रोफेसर फरीद काजमी स्मृति व्याख्यानमाला के अंतर्गत उत्तर आधुनिकतावाद विषय पर वर्चुअल मोड पर व्याख्यान का आयोजन हुआ। वक्ता डॉ. मोहम्मद अजहरुद्दीन अंसारी, असिस्टेंट प्रोफेसर, राजनीति विज्ञान विभाग, काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ज्ञानपुर, भदोही ने अपने तीन घंटे लंबे व्याख्यान में उत्तर आधुनिकतावाद एवं उससे संबंधित विभिन्न पक्षों पर विस्तार से एवं सरल तथा सहज भाषा में प्रासंगिक उदाहरणोँ के माध्यम से प्रकाश डाला। अपने व्याख्यान के आरंभ में डॉ. मोहम्मद अजहरुद्दीन अंसारी ने प्राचीन यूनानी राजनीतिक दर्शन, मध्ययुगीन राजनीतिक चिंतन, धर्म सुधार आंदोलन, पुनर्जागरण, प्रबोधन युग एवं वैज्ञानिक विकास के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद उन्होंने आधुनिकतावाद के अर्थ एवं विशेषताएं बताईं। फिर उन्होंने उत्तर आधुनिकतावाद के अर्थ तथा लक्षणों को स्पष्ट किया तथा उसके प्रमुख विचारकों एवं उनके पुस्तकों के बारे में अवगत कराया। अंत में, उन्होंने उत्तर आधुनिकतावाद एवं आधुनिकतावाद की विशेषताओं के मध्य अन्तरों को विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि उत्तर आधुनिकतावाद विविधता एवं प्रतिरोध के प्रति ज्यादा सहिष्णु है, वह परिवर्तन का समर्थक है। व्याख्यान कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत करते हुए विश्वविद्यालय के एनएसएस सेल के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. कृष्ण कुमार सिंह ने प्रो. फरीद काजमी स्मृति व्याख्यानमाला के बारे में बताया और डॉ. मोहम्मद अजहरुद्दीन का परिचय देते हुए उनका स्वागत किया । जनानायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एनएसएस स्वयंसेवकों, विद्यार्थियों सहित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी तथा छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर से सम्बद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों ने आनलाइन व्याख्यान में सहभागिता की। सरदार वल्लभ भाई पटेल अकादमी के विद्यार्थियों ने प्रोजेक्टर की सहायता से अकादमी में बैठकर व्याख्यान देखा और सुना। श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम, सिकंदरपुर, बलिया के अंग्रेजी असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मनजीत कुमार राय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post