सिकंदरपुर,बलिया। प्राथमिक विद्यालय पकड़ी नम्बर 02 शिक्षा क्षेत्र पंदह पर कार्यरत रसोईया मुनिया देवी के मृत्यु पर क्षेत्र के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों तथा परिचारकों की तरफ से रुपए 56300 Rs मात्र की आर्थिक सहयोग उनके पति श्री रघुनाथ को प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में दिनांक को सायंकाल दिया गया। वही श्रद्धांजलि भी अर्पित किया गया।इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री सैफुद्दीन अंसारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौतम यादव, ए आर पी डा उपेन्द्र जी ,अवधभानु प्रसाद, धनंजय खरवार, संजय कुमार, संतोष सिंह, शिवमंगल सिंह , विनय कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
प्राथमिक शिक्षक संघ पंदह ने मृत रसोइया के आश्रितों को दी सहायता राशि
byBallia Bulletin live
-
0