सिकन्दरपुर,बलिया। तहसील क्षेत्र के ब्लॉक पन्दह स्थित बहुउद्देशीय सभागार में मंगलवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख राघवेन्द्र कुमार यदुवंशी व विशिष्ठ अतिथि बीडीओ पन्दह शकील अख्तर अंसारी, एडीओ पंचायत पन्दह प्रदीप कुमार शर्मा रहें। इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधान, स्थानीय प्राधिकारी व निकाय के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान कंपोजिट विद्यालय बिच्छीबोझ और कंपोजिट विद्यालय पन्दह से आई छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि के साथ छात्राओं का मनोबल बढ़ाया व उनके द्वारा शानदार प्रस्तुति देने की भूरी भूरी सराहना की। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार गुप्ता ने कहा कि इस संगोष्ठी का उद्देश्य शैक्षिक सत्र 2024-25 में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों व योजनाओं के संदर्भ में विभागीय कार्यक्रमों एवं गतिविधियों में अभिभावकों तथा समुदायों की सक्रिय भागीदारी को बढ़ाना हैं। इस दौरान संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डायट मेंटर भानू प्रताप सिंह, एसआरजी आशुतोष तोमर, एआरपी उपेन्द्र कुमार धुसिया, एआरपी नागेन्द्र पाण्डेय, एआरपी गोपाल गुप्ता, एआरपी संजय गुप्ता व एआरपी मुकेश प्रसाद गुप्ता ने संयुक्त रूप से निपुण भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प व आवश्यक सुविधाएं आदि विषयों के साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहें विभिन्न कार्यक्रमों व योजनाओं की विस्तृत चर्चा कर उन्हें पार्दर्शिता के साथ सौ फीसदी अमल में लाने का अपील किया। साथ ही शिक्षा के लिए उपयोगी कुछ एंड्रॉयड एप्लिकेशन की भी जानकारी दिया, जिससे प्राथमिक विद्यालयों में पठन पाठन कर रहें बच्चों को हर स्तर पर और भी बेहतर व मजबूत बनाया जा सकें। वहीं मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पन्दह राघवेंद्र कुमार यदुवंशी ने अपने संबोधन में बीडीओ व एडीओ पंचायत सहित सभी प्रधानाध्यापकों को आश्वासन दिया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं व कार्यक्रमों में सभी स्तरों पर बढ़ चढ़कर सहयोग किया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से पुष्पा सिंह, जानकी देवी, नीतीश राय, मनिन्दर गुप्ता, माधुरी गुप्ता, शितांशु वर्मा, प्रशांत सिंह, संजीव आर्या व आनंद पाठक सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन राम प्रकाश सिंह ने किया।