सिकंदरपुर,बलिया। श्री स्वामीनाथ सिंह सुरेंद्र महाविद्यालय धर्मपुर काजीपुर के प्रांगण में संविधान दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रगति एवं प्रतिक्षा उपाध्याय के सरस्वती वंदना से हुआ। निबंध प्रतियोगिता में 28 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम स्थान अक्षय कुमार, द्वितीय स्थान प्रगति उपाध्याय, एवं तृतीय स्थान सोनाली राज ने प्राप्त किया। विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि प्रतिवर्ष 26 नवंबर को हम संविधान दिवस मनाते हैं क्योंकि हमारा संविधान 26 नवंबर 1949 को पूर्ण रूप से बनकर तैयार था। आज आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर "हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान" अभियान के तहत संविधान निर्माताओं के योगदान को याद किया गया। साथ ही महाविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान के प्रवक्ता श्री विजेंद्र श्रीवास्तव ने संविधान द्वारा प्रदत्त मूल अधिकारों एवं मूल कर्तव्यों को छात्र-छात्राओं को बताया तथा सभी छात्र-छात्राओं को संविधान की शपथ दिलाया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री राजकुमार मल्ल, कामेश्वर प्रसाद, नजरे आलम, चित्रलेखा तिवारी, जितेंद्र पाल, अजीत तिवारी, अश्वनी सिंह इत्यादि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने किया।
संविधान दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता एवं विचार गोष्ठी आयोजित
byVinod Kumar
-
0