सरकारी बस स्टेशन बनाने को लेकर सांसद रमाशंकर राजभर से मिले समाजसेवी जितेश वर्मा

बलिया। सिकंदरपुर में लगातार सरकारी बस स्टेशन बनाने की मांग को स्थानीय लोग उठाते रहे हैं। वहीं सिकंदरपुर नगर के समाज सेवी व अधिवक्ता जितेश कुमार वर्मा ने मंगलवार सांसद रमाशंकर राजभर उर्फ विद्यार्थी से उनके आवास पर मिलकर स्थाई रूप से सरकारी बस स्टेशन बनाने की मांग को लेकर पत्रक सौंपा‌। वही जितेश कुमार वर्मा से दूरभाष पर बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि सांसद ने भरोसा दिलाया है । उन्होंने कहा कि मैं इस पर परिवहन मंत्री को अवगत कराऊंगा और उन्हें चिट्ठी भी लिखूंगा। ताकि सिकंदरपुर में वर्षों से बस स्टेशन की मांग को पूरा किया जा सके। तत्काल उसको बनवाया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post