Home सिकन्दरपुर पुलिस द्वारा अवैध अपमिश्रित कच्ची देशी शराब बनाने के उपकरण को किया गया नष्ट byBallia Bulletin live -January 05, 2025 0 पुलिस टीम द्वारा लगभग 4000 लीटर लहन को किया गया नष्टसिकन्दरपुर,बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री/निष्कर्षण व अन्य मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झाँ के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर आशीष मिश्र के कुशल नेतृत्व में रविवार को प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्दरपुर विकास चन्द पाण्डेय मय पुलिस फोर्स लिलकर दियरा नदी के किनारे व नदी में बने टापू के आसपास क्षेत्र में पुलिस टीम के साथ छापा मारी करते हुए अवैध कच्ची देशी शराब बनाने के उपकरण, लहन, नौसादर, फिटकिरी आदि सामाग्री सहित करीब चार हजार लीटर लहन को नष्ट किया गया । मौके पर कोई भी शराब बनाने वाला व्यक्ति मौजूद नहीं मिला क्योंकि पुलिस के आने की भनक मिलते ही वे फरार हो चुके थे। शराब निष्कर्षण की रोकथाम हेतु आगे भी अभियान जारी है ।लहन नष्ट करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री विकास चन्द पाण्डेय , उ0नि0 प्रशान्त दूबे, हे0का0 विनोद सिंह ,का0 अमित पटेल, का0 गिरजाशंकर यादव शामिल रहे। Facebook Twitter