छात्र-छात्राओं को मेडल देकर दी विदाई

सिकन्दरपुर, बलिया। कुसुमावती देवी इण्टर कॉलेज में मंगलवार को इंटरमीडिएट की छात्र छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित हुआ। इसका शुभांरभ कॉलेज के संस्थापक अरविंद राय ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कॉलेज के संस्थापक आनंद राय राय ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने शिक्षा काल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और भविष्य में भी वे इसी तरह सफलता प्राप्त करेंगी। तनाव मुक्त रहकर अपनी परीक्षा की तैयारी हेतु प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद राय ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत, ईमानदारी, अनुशासन और आत्मनिर्भरता के जीवन में साथ आगे बढ़ने की सीख दी। इस अवसर पर इंटरमीडिएट के समस्त छात्र छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए अपने अनुभव साझा किये। उन्होंने बताया कि वह विद्यालय में शुरू से शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। उन्होंने विद्यालय के अनुभवी शिक्षकों के द्वारा शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी प्राप्त किये है। विद्यालय के समस्त शिक्षकों द्वारा बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस दौरान बृजनाथ सर, सुनील राव, तबरेज आलम, मनु सर,वीरेंद्र शर्मा, अमरनाथ सर, राजेश सर, अरविंद सर, उमेश शर्मा, अजमल सर सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिका मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post