गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज में 12वी के छात्र छात्राओं को दी गई विदाई

शिक्षा के क्षेत्र में अपना दबदबा कायम रखने वाले अग्रणी शिक्षण संस्थानों में शुमार स्थानीय गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज में 17 फरवरी सोमवार का दिन बहुत ही धमाल मचाने वाला व भावुकता भरा रहा। एक तरफ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का धमाल तो दूसरी तरफ अपने सहपाठियों व शिक्षकों से बिछड़ने का गम छात्र छात्राओं के चेहरे पर भावुकता साफ-साफ नजर आ रहीं थीं। सोमवार को विद्यालय परिसर में कक्षा 12वीं के छात्र छात्राओं को विदाई देने के लिए एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में संस्था के प्रबंधक डॉ नरेन्द्र गुप्ता व प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज़ कराया। इसके बाद जूनियर कक्षाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा गणेश वंदना और माँ सरस्वती का विधिपूर्वक पूजन किया गया। इसके बाद विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी। इस दौरान जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर विद्यार्थियों को उनके सम्मान में एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसने उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया। इस दौरान कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को प्रबंधक, प्रधानाचार्य व शिक्षकों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक डॉ नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के जीवन में नित नए उत्साह और ऊर्जा का संचार करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत, ईमानदारी, अनुशासन और आत्मनिर्भरता के जीवन में साथ आगे बढ़ने की सीख दी। प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनकी मेहनत की भूरी भूरी सराहना की। उन्होंने कहा कि विद्यालय से विदाई लेने वाले विद्यार्थियों को यहां प्राप्त शिक्षा और संस्कार हमेशा जीवन में सफलता दिलाने में सहायक होंगे। वहीं दूसरी तरफ विदाई समारोह के समापन पर विदाई पानें वाले छात्र छात्राओं ने पर्यावरण के प्रति समाज को जिम्मेदारियों का आईना दिखाते हुए विद्यालय परिसर में "एक पेड़ गंगोत्री के नाम" थीम के अन्तर्गत सैकड़ों पौधे का पौधारोपण किया, जो इस समाज के लिए एक प्रेरक व प्रेरणादाई संदेश रहा। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं सहित सैंकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post