नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने हेतु जुटे रहें प्रशासनिक अधिकारी
सिकन्दरपुर (बलिया)। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी दिन सोमवार से शुरू हो गईं। पहले दिन पहली पाली में हाईस्कूल की हिंदी का पेपर शुरू हुआ। सुबह साढ़े आठ बजे से परीक्षा शुरू हुई। वहीं दोपहर दो बजे से मुख्य रूप से इंटर के हिंदी का पेपर संपन्न हुआ। बताते चलें कि कहीं से भी नकल करने या किसी भी प्रकार की अव्यवस्थाओं से जुड़ी कोई खबर सामने नहीं आई। परीक्षा देकर निकले छात्रों ने बताया कि हाईस्कूल का पेपर आसान था। कठिन प्रश्न नहीं पूछे गए थें।कड़ी सुरक्षा व अधिकारियों के चक्रमण के बीच शुरू हुईं बोर्ड परीक्षाएं
byVinod Kumar
-
0