कड़ी सुरक्षा व अधिकारियों के चक्रमण के बीच शुरू हुईं बोर्ड परीक्षाएं

नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने हेतु जुटे रहें प्रशासनिक अधिकारी

सिकन्दरपुर (बलिया)। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी दिन सोमवार से शुरू हो गईं। पहले दिन पहली पाली में हाईस्कूल की हिंदी का पेपर शुरू हुआ। सुबह साढ़े आठ बजे से परीक्षा शुरू हुई। वहीं दोपहर दो बजे से मुख्य रूप से इंटर के हिंदी का पेपर संपन्न हुआ। बताते चलें कि कहीं से भी नकल करने या किसी भी प्रकार की अव्यवस्थाओं से जुड़ी कोई खबर सामने नहीं आई। परीक्षा देकर निकले छात्रों ने बताया कि हाईस्कूल का पेपर आसान था। कठिन प्रश्न नहीं पूछे गए थें।
प्रश्नों को घुमा-फिराकर पूछने के बजाय उन्हें सीधे और सरल तरीके से पूछा गया था। इधर प्रशासन भी नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए पूरी तरह मुस्तैद था। उप जिलाधिकारी सिकन्दरपुर रवि कुमार ने नायब तहसीलदार सहित तहसील क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां हड़कंप की स्थिति बनी रही। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक से हो रही परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी ली। परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरा की जांच पड़ताल की एवं परीक्षार्थियों के उत्तर पुस्तिकाओं को भी खंगाला। केंद्र व्यवस्थापक को परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए निर्देशित किया। कहा कि किसी भी सूरत में नकल होते पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बताया कि जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा यह निर्देश दिया गया हैं कि परीक्षा केंद्रों की कड़ाई से जांच की जाए। किसी भी स्थिति में नकल विहीन और शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न कराई जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post