सिकंदरपुर,बलिया। क्षेत्र के अग्रणी शिक्षण संस्थान कुसुमावती देवी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। रिजल्ट आने के बाद विद्यालय परिवार में खुशी की लहर रही । विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद राय ने छात्र छात्राओं को मिठाई खिला कर एवं मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । उन्होने ने कहा कि आज जो परिणाम हमारे छात्र छात्राओं ने लाया है यह उनकी और हमारे विद्यालय के अध्यापक की मेहनत है, बताया कि हमारा हमेशा यह प्रयास होता है कि हम विद्यालय के छात्र छात्राओं को बेहतर से बेहतर शिक्षा उपलब्धि कराए। इस दौरान विद्यालय के संस्थापक अरविंद राय ने सफल छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय में कक्षा दसवीं में गरिमा यादव 92% अनुष्का वर्मा 91% अनुष्का यादव 83% प्रिंस कुमार 82% नीतू यादव 81% आंचल पटेल, दीपांशु,अन्नू तथा खुशबू का 80% वही इंटरमीडिएट में दीपक कुमार 78% अंकित वर्मा 76% रिंपा, पिंकी 75% तथा अंजली 73% अंक हासिल कर विद्यालय सहित अपने परिवार का मान बढ़ाया है। इस दौरान कुसुमावती देवी इंटर कॉलेज के समस्त अध्यापकगण मौजूद रहे।
कुसुमावती देवी इंटर कॉलेज का बोर्ड परीक्षा का परिणाम रहा शत प्रतिशत
byVinod Kumar
-
0