Home यूपी बोर्ड परीक्षा परिणामों को लेकर खुशियों से गुलजार हुआ पी.डी इंटर कालेज परिसर byVinod Kumar -April 27, 2025 0 मुख्य अतिथि मा० सत्यनारायण जी (प्रवक्ता इंटर कॉलेज)व प्रबंधक डॉ० उमेश चंद ने फूल माला पहना मिठाई खिलाकर छात्र छात्राओं को दिया आशिर्वादसिकन्दरपुर (बलिया)शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले स्थानीय पी.डी इंटर कॉलेज में 25 अप्रैल दिन शुक्रवार को यूपी बोर्ड की 10वीं का परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित होते ही विद्यालय परिवार सहित छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई बोर्ड परीक्षा में पी.डी कालेज के छात्र छात्राओं का जलवा बरकरार रहा तथा बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।पी.डी इंटर कॉलेज के छात्र व छात्राओं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा।मुख्य अतिथि व विद्यालय के प्रबंधक डॉ उमेश चन्द व प्रधानाचार्य विशाल सोनी एडवोकेट ने परीक्षा में सभी सफल छात्र छात्राओं को फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर मेधावियों को आशीर्वाद दिया।पी.डी इंटर कॉलेज के हाईस्कूल टापर्स में अंकित साहनी 85%,इरफान अंसारी 75% आफताब अंसारी 74%पायल वर्मा 70%दिव्या दुबे67% शिब्बू65%अनामिका65%रीमा63% अंक हासिल कर विद्यालय सहित क्षेत्र का का मान सम्मान बढ़ाया है। मेधावियों को सम्मानित करने के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यालय के एक-एक शिक्षक व छात्र-छात्राओं के अथक परिश्रम का ही परिणाम है कि इस के बच्चे सफलता के झण्डे गाड़ रहे हैं। कहा कि यह परिणाम न केवल प्रदेश के शैक्षणिक मानकों में निरंतर सुधार का संकेत हैं, बल्कि छात्र छात्राओं के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत भी हैं। वहीं विद्यालय के प्रबंधक डॉ उमेश चन्द ने भी छात्र छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक व बच्चों के अथक परिश्रम,अनुशासन और दृढ़ निश्चय से यह सफलता प्राप्त की हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों के माता-पिता और गुरुजनों के लिए गर्व का क्षण हैं।विद्यालय के प्रधानाचार्य विशाल सोनी एडवोकेट ने टॉपर छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर बच्चों को बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की।सफलता पर खुशी जताते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की तथा इस रिजल्ट के लिए अपने शिक्षकों तथा छात्रों के अभिभावकों को धन्यवाद Facebook Twitter