बैंकों की सुरक्षा को लेकर क्राइम इंस्पेक्टर नरेश मलिक ने की चेकिंग अभियान

सिकन्दरपुर,बलिया। स्थानीय थाने के क्राइम इन्स्पेक्टर नरेश कुमार मलिक ने बुधवार को अपने हमराहियो के साथ नगर में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,पंजाब नेशनल बैंक,बैंक ऑफ बड़ौदा,यूनियन बैंक ऑफ इंडिया आदि बैंक शाखाओं की चेकिंग कर वहां शांति व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया।इसमें बैंक के आसपास मिले संदिग्धों से पूछताछ की गयी। इसमें बैंक की सुरक्षा को देखते हुए वहां लगे सीसीटीवी, सुरक्षा गार्ड व उनके शस्त्र, एटीएम बूथ में तैनात गार्ड के बारे में भी जानकारी ली। प्रबंधक को उनकी शाखा में मिली कमियों के बारे में बताते हुए सुरक्षा प्रणाली को और मजबूत करने, ग्राहकों के साथ एटीएम बैंक के माध्यम से होने वाली धोखाधड़ी रोकने को जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post