ग्रीन लॉन्स पब्लिक स्कूल में 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

सिकंदरपुर,बलिया। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी स्थान रखने वाला ग्रीन लॉन्स पब्लिक स्कूल ख़ेजुरी के प्रांगण में सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं का जैसे ही रिज़ल्ट घोषित किया गया वैसे ही बच्चों एवं अभिभावकों का आवागमन शुरू हो गया। तत्पश्चात विद्यालय के व्यवस्थापक, निदेशक  एवं प्रिंसिपल महोदय ने कक्षा 10 वीं में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाली जाह्नवी पाण्डेय 94% - प्रथम , श्वेता सिंह 93% -द्वितीय,सौम्या सिंह 91%  तृतीय एवं प्रियांशु यादव 90% चतुर्थ स्थान प्राप्त करने सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बारी बारी से माल्यापर्ण कर एवं मिठाई खिलाकर उनका धन्यवाद एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं दूसरी ओर साइंस (PCM) एवं (PCB) एवं ह्यूमैनिटीज में अपने शानदार प्रदर्शन करने वाले अंजली यादव (88%-प्रथम), साक्षी गुप्ता (84%- द्वितीय), सीमा यादव (82%- तृतीय) , आलिया खातून (81%- चतुर्थ) एवं  साक्षी सिंह ( 80%- पंचम) को आशीर्वाद एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना भेंट की गईं। इस ख़ुशी के पल में विद्यालय परिवार के वरिष्ठ एवं श्रद्धेय व्यवस्थापिका सरिता सिंह ने जाह्नवी पाण्डेय को स्कॉलरशिप देने की घोषणा की फलस्वरूप उपस्थित अभिभावकों एवं शिक्षक -शिक्षिकाओं के चेहरे पर ख़ुशी की रौनक दौड़ गई। सभी के आंखों में ख़ुशी के आंसू छलक आए। विद्यालय परिवार,क्षेत्र एवं अपने गांव का मान बढ़ाने के लिए सारा विद्यालय प्रबंधन बहुत बहुत बधाई एवम् साधुवाद दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post