निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 80 मरीजों को मिली चिकित्सा

सिकंदरपुर (बलिया)। नगर के रहिलापाली स्थित वन्दना एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी में सोमवार को आरबीएल अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर के तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डॉ. डी.एस. राय ने किया। इस अवसर पर निदेशक डॉ. डी. एस. राय के द्वारा आए हुए अतिथियों को सम्मानित किया गया।निःशुल्क चिकित्सा शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर इस्मत सिद्दीकी व डॉक्टर विवेक सिंह मौजूद थे, जिसमें 80 मरीजों का निःशुल्क जांच कर परामर्श दिया गया। इस दौरान निदेशक डॉक्टर डी.एस. राय ने बताया कि यह निःशुल्क चिकित्सा शिविर हर हफ्ते में किसी न किसी गांव में लगाया जा रहा है, जिसमें मरीजों की काफी भीड़ हो रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post