सिकन्दरपुर (बलिया)। पहलगाम में 26 निहत्थे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। इस अमानवीय और हृदयविदारक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया हैं। आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, लेकिन धर्म पूछ इंसानियत पर किया गया यह हमला निंदनीय और अक्षम्य हैं। इस बर्बरता के विरोध में ग्रीन लॉन्स पब्लिक स्कूल, खेजुरी बलिया के छात्रों ने एक कैंडल मार्च निकालकर शोक व्यक्त किया और राष्ट्रीय एकता तथा शांति का संदेश दिया। बच्चों ने एकजुट होकर आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक, निदेशक, प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, मीडिया प्रतिनिधि और पुलिस प्रशासन ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन को सफल बनाया। फलस्वरूप, यह आयोजन अत्यंत प्रभावशाली एवं भावनात्मक बन सका। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य महोदय ने सभी सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में देश के प्रति प्रेम, संवेदनशीलता और देशभक्ति की भावना का विकास होता है।
ग्रीन लॉन्स पब्लिक स्कूल द्वारा निकाला गया आतंकवाद के खिलाफ कैंडल मार्च
byVinod Kumar
-
0