अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मिस्त्री की मौत

सिकंदरपुर,बलिया। नगरा मार्ग पर भांटी गांव के पास बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में वाहन मिस्त्री दिलीप राम (45 वर्ष) की जान चली गई। एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसा उस समय हुआ जब दिलीप राम रोज की तरह शाम को अपने काम से घर लौट रहे थे।स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें तत्काल सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद उनके घर में कोहराम मच गया बूढ़े पिता धनंजी राम बिलख पड़े, पत्नी शिल्पा देवी बेसुध हो गईं और बच्चे आदित्य, प्रिंस व बेटी खुशी रोते-रोते पिता के शव से लिपट गए।दिलीप राम परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे, जो वाहन मिस्त्री का काम कर पूरे परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनका यूं असमय जाना पूरे मोहल्ले और रिश्तेदारों के लिए गहरी पीड़ा का कारण बन गया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी के अनुसार, अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post