डीएम व एसपी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया

मनियर बलिया। मनियर में 2 मई को हो रहे चेयरमैन पद के उपचुनाव के मद्देनजर डीएम बलिया प्रवीण कुमार लक्षकार व एसपी बलिया ओमवीर सिंह ने बृहस्पतिवार के दिन मनियर इंटर कॉलेज व बी आर सी मनियर के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने एडीएम बलिया अनिल कुमार से मतदान केंद्रों पर बिजली, पंखा, पानी की समुचित व्यवस्था की जानकारी ली व कहा कि अस्पताल पर डॉक्टर की उपस्थित अनिवार्य रुप से रहे। इस मौके पर डीएम बलिया प्रवीण कुमार लक्षकार , एसपी ओमवीर सिंह, एडीएम बलिया अनिल कुमार, एसडीएम बांसडीह अभिषेक कुमार प्रियदर्शी थाना प्रभारी मनियर रत्नेश कुमार दूबे सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post