सिकंदरपुर में रूद्र महायज्ञ हेतु कलश यात्रा का भव्य आयोजन

सिकंदरपुर,बलिया।: विकास खंड नवानगर के अंतर्गत स्थित भड़िकरा शिव मंदिर (निकट सुभद्रा इंटर कॉलेज) में आयोजित पांच दिवसीय शिव परिवार प्रतिष्ठात्मक रूद्र महायज्ञ एवं संगीतमय शिव महापुराण कथा का शुभारंभ आज भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। यह यात्रा प्राचीन शिव मंदिर चकभडीकरा से प्रारंभ होकर चर्तुभुज नाथ महादेव मंदिर से जल भरकर श्रद्धालु विभिन्न मार्गो से यज्ञ स्थल पर पहुंचे। कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु, महिलाएं और युवा पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों और जयघोषों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। यज्ञाचार्य विश्वजीत तिवारी जी के आचार्यत्व में यह आयोजन 5 से 9 मई तक चलेगा। इसकी जानकारी आचार्य आशीष मिश्र ने दी। आयोजन के अंतर्गत 6 मई को पंचांग पूजन व जलाधिवास, 7 मई को वेदी पूजन, अरणी मंथन, हवन व फलाधिवास, 8 मई को हवन व शय्याधिवास तथा 9 मई को मूर्ति प्रतिष्ठा, अभिषेक, हवन व पूर्णाहुति की जाएगी। 10 मई से अखंड हरिकीर्तन प्रारंभ होगा, और 17 मई को भंडारे के साथ महायज्ञ का समापन होगा। प्रतिदिन सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक वाराणसी से पधारे पूज्य कथावाचक पंडित आदिशक्ति तिवारी जी महाराज द्वारा शिव महापुराण कथा की अमृत वर्षा की जाएगी। कलश यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह एवं चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश मय फोर्स के साथ उपस्थित रहे। यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए भक्ति, शांति और आध्यात्मिक आनंद का विशेष अवसर बन गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post