सिकंदरपुर,बलिया। नगर के मोहल्ला मिल्की, वार्ड संख्या 12 निवासी 24 वर्षीय अभिषेक आर्य की रहस्यमयी गुमशुदगी ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। बीते शुक्रवार की शाम डॉक्टर को दिखाने के बहाने घर से निकला युवक तीन दिन बाद भी वापस नहीं लौटा है, जिससे परिजनों की चिंता और इलाके की बेचैनी बढ़ती जा रही है। परिजनों के अनुसार, अभिषेक आर्य, जो मनुजेश सोनी के पुत्र हैं, शुक्रवार की शाम लगभग 4 बजे दांत में दर्द की शिकायत करते हुए डॉक्टर के पास जाने की बात कहकर घर से निकले थे। जब देर रात तक वह वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने पहले खुद तलाश की, लेकिन कोई जानकारी न मिलने पर शनिवार को स्थानीय थाने में तहरीर दी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर तत्काल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर युवक की खोजबीन शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अभिषेक के परिचितों, दोस्तों और संभावित स्थानों से संपर्क साधा जा रहा है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। तीन दिन बीत जाने के बावजूद युवक की कोई खबर नहीं मिलना परिजनों की व्याकुलता को और बढ़ा रहा है। अभिषेक की माता-पिता और परिवारजन लगातार उनकी सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सिकंदरपुर में युवक की रहस्यमयी गुमशुदगी, तीसरे दिन भी नहीं मिला सुराग
byVinod Kumar
-
0