सिकंदरपुर,बलिया। कुसुमावती देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक अरविंद कुमार राय द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके बाद छात्रों ने जोश और उत्साह से भरी परेड प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। प्रबंधक अरविंद कुमार राय ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विद्यालय परिसर देशभक्ति के गीतों, भाषणों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंज उठा। छात्रों ने गीत, कविता और नृत्य के माध्यम से देश के प्रति अपनी अटूट श्रद्धा और प्रेम व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन सुनील राव ने किया। समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और अभिभावक मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रभक्ति का उल्लास छाया रहा।
कुसुमावती देवी इंटर कॉलेज में धूमधाम से मना 79वां स्वतंत्रता दिवस
byBallia Bulletin live
-
0