सिकंदरपुर,बलिया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज्ञान कुंज एकेडमी, बंशी बाजार में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसे प्रधानाचार्या सुधा पांडेय, प्रबंधक डॉ. देवेंद्र सिंह और उप-प्रधानाचार्या शीला सिंह ने संयुक्त रूप से संपन्न किया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान, सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई।छात्र-छात्राओं ने मेड इन इंडिया, आकाश चूमे तिरंगा, रंग ऐसा भरो जैसे देशभक्ति गीतों, नृत्यों और झांकियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्राइमरी वर्ग के बच्चों ने सुंदर झांकी, मिडिल वर्ग ने नृत्य-गीत और सीनियर वर्ग ने देशभक्ति प्रस्तुतियों से माहौल को देशप्रेम के रंग में रंग दिया। अपने संबोधन में प्रबंधक डॉ. देवेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में विद्यार्थियों की भूमिका देशहित में अत्यंत महत्वपूर्ण है और भारत का विकास युवाओं की ऊर्जा पर निर्भर है। प्रधानाचार्या सुधा पांडेय ने शिक्षा और ज्ञान-विज्ञान को भारत की प्रगति का आधार बताया, जबकि उप-प्रधानाचार्या शीला सिंह ने विद्यालय के विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष ज्योति स्वरूप पांडेय, वरिष्ठ शिक्षक जे.पी. तिवारी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने योगदान दिया।
उपस्थित प्रमुख शिक्षकों और कर्मियों में दीपक तिवारी, राजीव पांडे, राजकुमार पांडे, दिलीप पांडे, राकेश पांडे, रविंद्र प्रताप सिंह, विनय यादव, लक्ष्मण चौहान, अमज़द अली, प्रियंका तिवारी, निशा तिवारी, नर्बदा गुप्ता, सागर वर्मा, सुशील चतुर्वेदी, रोशन आरा, संगीत शिक्षक उमेश उजाला, नृत्य शिक्षक विकास कुमार, शीबा नाज, अलका, सुप्रिया, सुनीता देवी, वंदना, सपना सोनी, किरन, अदिति, ज्योति, विक्रम, पुर्वी मैम एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल रहे। अंत में वरिष्ठ शिक्षक जे.पी. तिवारी ने सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का समापन मिठाई वितरण के साथ हुआ।ज्ञान कुंज एकेडमी, बंशी बाजार में हर्षोल्लास से मना 79वां स्वतंत्रता दिवस
byBallia Bulletin live
-
0