आर.एस.एस. गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकादमी में हर्षोल्लास से मना 79वां स्वतंत्रता दिवस

सिकंदरपुर, बलिया। कठघरा बंशी बाजार स्थित आर.एस.एस. गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकादमी का प्रांगण शुक्रवार सुबह देशभक्ति के रंग और गौरव के भाव से सराबोर हो उठा। देश के जयघोषों के बीच विद्यालय परिवार ने पूरे उत्साह और गरिमा के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज कुमार सिंह (अधिशासी अभियंता), विद्यालय के प्रबंध निदेशक जय प्रताप सिंह (गुड्डू) एवं निर्देशिका निशु सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया। तत्पश्चात मां सरस्वती और मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों को नमन किया गया। ध्वजारोहण के साथ ही पूरा परिसर “भारत माता की जय” और “वीर सपूत अमर रहें” के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम का पहला चरण स्वागत गीत से प्रारंभ हुआ, जिसके बाद देशभक्ति गीतों और नन्हें-मुन्ने बच्चों के मनमोहक नृत्य ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों की प्रस्तुतियों पर तालियों की गड़गड़ाहट देर तक गूंजती रही। साथ ही, जन्माष्टमी पर्व पर भी विशेष प्रस्तुति दी गई, जिसने कार्यक्रम की शोभा और बढ़ा दी।

विद्यालय प्रबंधन ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि राज कुमार सिंह ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा— “आज का दिन केवल उत्सव नहीं, बल्कि हमारे उन वीर सपूतों के अदम्य साहस और बलिदान की याद दिलाने वाला पावन अवसर है। हमें उनकी कुर्बानियों को सदैव स्मरण रखना चाहिए और इस आज़ादी को अक्षुण्ण रखना ही हमारी जिम्मेदारी है।”विद्यालय के प्रबंध निदेशक जय प्रताप सिंह ने बलिया की स्वतंत्रता संग्राम में ऐतिहासिक भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा— “बलिया ने 19 अगस्त 1942 को ही अंग्रेजी हुकूमत से आज़ादी प्राप्त कर ली थी। यह गौरवशाली तथ्य हमें गर्व से भर देता है। आज हम जो खुले आसमान में सांस ले रहे हैं, वह हमारे वीर सेनानियों की अमूल्य देन है, जिसे हमें सहेजकर रखना है।” कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रशासनिक प्रभारी अजीत यादव तथा छात्राएं शिखा तिवारी और सृष्टि पांडेय ने सहज और प्रभावी अंदाज़ में किया। अंत में प्रशासनिक प्रभारी ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post