सिकन्दरपुर,बलिया (विनोद कुमार)। तहसील क्षेत्र के लीलकर गांव में नवसृजित संकटमोचन हनुमान मंदिर में विगत तीनों दिनों से चल रहें पूजा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को एक भव्य कलश यात्रा निकाला गया, जो पूरें गांव का भ्रमण कर पुनः हनुमान मंदिर पहुंचकर कलश यात्रा का समापन हो गया। कलश यात्रा में गांव की महिलाओं, पुरुषों व बच्चों नें भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान गगनभेदी उद्घोषणा से समूचा वातावरण हनुमान जी के उद्घोष से गुंजयमान हो उठा। ज्ञात हो कि इस हनुमान मंदिर का नवनिर्माण विजय वर्मा के कर कमलों द्वारा स्थापित किया गया हैं। चल रहे पूजा कार्यक्रम के बारें में जानकारी देते हुए विजय वर्मा नें बताया कि 28 अक्टूबर दिन शुक्रवार को कुण्डीय यज्ञ व विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है। उन्होंने भक्तों से ज्यादा से ज्यादा की संख्या में मंदिर परिसर मे उपस्थित होकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।
लीलकर गांव में यज्ञ व विशाल भंडारे का आयोजन 28 अक्टूबर को
byBallia Bulletin live
-
0