सिकंदरपुर बलिया (विनोद कुमार)।लोक आस्था सूर्योपासना का महापर्व छठ को लेकर शनिवार को सिंकदरपुर बाजार पूरी तरह से सज चुका है। बाजार में नारियल, सूप, केला, सेव, गन्ना की डाली की ब्रिकी जोरों पर रही।शहर के हर चौक-चौराहा पर फुटकर दुकानदारों ने दुकान लगा कर पूजा से संबंधित सामानों की ब्रिकी शुरू कर दी। खरीदारी को लेकर शहर में उमड़ी भीड़ से शहर के हर चौक-चौराहा गुलजार रहा। फल पूजा सामानों की बिक्री को लेकर दुकानदारों ने कतार में दुकानें लगाई थी। बीते साल की तुलना में इस साल फल के दामों में इजाफा होने के बाद भी खरीदार पूरे उत्साह के साथ फल की खरीदारी करने में जुटे रहे। बाजार में खरीदारी को लेकर उमड़ी भीड़ से जहां फल व्यापारियों में उत्साह नजर आया।सुबह से ही शहर के बाजार में खरीदारों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। जो लगातार दोपहर तक खरीदारी में लोग जुटे रहे। हालांकि भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा।
छठ पर्व को लेकर बाजार में फलों की खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़
byBallia Bulletin live
-
0