सिकंदरपुर,बलिया (विनोद कुमार)- नगर के रहिलापाली में स्थित वंदना एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी में रविवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली में बच्चों ने निम्न मुद्दों पर जैसे ब्लड डोनेट, एसिड अटैक, इलेक्शन, स्टॉप डारी सिस्टम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा स्वच्छता अभियान पर रंगोली बनाई। प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
वहीं बच्चों ने रंगोली के माध्यम से अपनी कलाकारी दिखाई। इस दौरान अव्वल आए छात्र/छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा-बारह तथा कक्षा नौ को प्रथम, कक्षा-स्माल बैच द्वितीय को द्वितीय स्थान, कक्षा-ग्यारह को तृतीय, कक्षा-स्मॉल बैच प्रथम को चतुर्थ स्थान,कक्षा दस को पंचम स्थान प्राप्त हुआ।