हिन्दुस्तान डांस स्टूडियो ने लहराया अपना परचम, प्रथम व द्वितीय स्थान पर जमाया कब्जा

सिकन्दरपुर,बलिया (विनोद कुमार)। क्षेत्र में चल रहे विगत चार महीने मे ही हिंदुस्तान डांस स्टूडियो ने सिकन्दरपुर क्षेत्र में ही नहीं बल्कि पूरें जनपद मे अपना परचम लहराया है। बताते चलें कि दिनांक 19 अक्टूबर दिन वुधवार को नेहरू युवा महोत्सव के तहत डिस्टिक लेवल का डांस प्रतियोगिता बलिया के टीडी कालेज में आयोजित किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व विशिष्ट अतिथि के रुप मे बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त रहें। प्रतियोगिता में जनपद के कोने-कोने से आए अभ्यर्थियों ने भाग लिया। वहीं हिंदुस्तान डांस स्टूडियो सिकन्दरपुर के छात्र अविनाश खरवार ने अपनी प्रतिभा व नृत्य के दम पर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया तथा प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही ग्रुप डांस में धनंजय मेहरा, अमरेश कुमार, अमन गुप्ता, शिवानी सिंह व खुशी गुप्ता ने भी कामयाबी को छूने में कोई कसर नहीं छोड़ा और जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम और द्वितीय दोनों स्थान पर हिंदुस्तान डांस स्टूडियो ने कब्जा कर एक बार फिर से सिकन्दरपुर क्षेत्र का नाम जिले भर में रोशन किया है। प्रथम स्थान प्राप्त व द्वितीय स्थान प्राप्त करने के बाद उन्होंने जीत का श्रेय कोरियोग्राफर राहुल खरवार व संस्थान की मैनेजर रश्मि राय को दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post