विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में निषाद पार्टी की हुई बैठक

सिकन्दरपुर,बलिया (विनोद कुमार)। निषाद पार्टी के तत्वावधान में विधानसभा सिकन्दपुर विधानसभा कमेटी की एक बैठक विधानसभा अध्यक्ष मन्टू प्रसाद निषाद के अध्यक्षता मे आयोजित की गई। बैठक की समीक्षा राधेश्याम बिन्द जिलाध्यक्ष ने किया। इस मौके पर ग्राम सभा पुरुषोत्मपटी के लक्ष्मी कान्त पाण्डेय ने निषाद पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर अपने दर्जनों समर्थको के साथ पार्टी की सदस्यता ली। बैठक में मुख्य रूप से राधेश्याम बिन्द जिलाध्यक्ष, शिवनरायण साहनी संगठन जिला अध्यक्ष, चंद्रमा कश्यप जिला महासचिव वशिष्ठ कश्यप संघठन, धर्मेदर बिन्द जिला उपाध्यक्ष, मन्टू प्रसाद निषाद विधान सभा अध्यक्ष सिकन्दपुर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post