सिकन्दरपुर, बलिया। थाना क्षेत्र के लिलकर गांव के रहने वाले रसवीर वर्मा का 15 वर्षीय पुत्र अनुज वर्मा 7 मई दिन मंगलवार की सुबह से ही लापता हैं। रसवीर वर्मा ने पुलिस को दी लिखित तहरीर। पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार रसवीर वर्मा लीलकर गांव के रहने वाले हैं उनका पुत्र अनुज वर्मा 7 में को सुबह घर से कोचिंग के लिए निकला था लेकिन कोचिंग न जाकर गांव से ही 6:30 बजे मऊ जा रही बस पर चढ़ गया। शाम को जब बस वापस आई तो काफी खोजबीन करने के बाद भी अनुज का कही पता नही चल पाया, तो अनुज के पिता ने पुलिस को लिखित सूचना देकर तलाश की गुहार लगाई है ।