राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर गंगोत्री में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ शानदार आयोजन

विकसित भारत के लिए भारतीय तकनीक थीम पर आधारित रहीं विज्ञान प्रदर्शनी
बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, मुख्य अतिथि बोले- शिक्षा के दम पर ही विश्व गुरु बनेगा भारत

सिकन्दरपुर (बलिया)। उत्कृष्ट शिक्षण संस्थानों में शुमार स्थानीय गंगोत्री देवी इंटर कालेज में शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के शुभ अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। शुक्रवार को गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने करते हुए कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है। वैज्ञानिक सोच, अभिरुचि, जागरूकता एवं नवाचारों को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान होता हैं। इससे छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का भी विकास होता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्राइम इंस्पेक्टर नरेश मलिक थाना सिकन्दरपुर ने गहनता पूर्वक विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के मॉडलों का अवलोकन करते हुए विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए मॉडल और उसकी प्रतिभा की सराहना की। बच्चों को प्रेरित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा आज इनोवेशन का जमाना हैं। नवाचार को हर क्षेत्र में बढ़ावा मिल रहा हैं और इससे अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने विज्ञान के साथ दूसरे क्षेत्रों में भी नवाचार को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया। वहीं विद्यालय प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि क्राइम इंस्पेक्टर नरेश मलिक थाना सिकन्दरपुर को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने वाई फाई तकनीक, स्वचालित प्रणालियों, जल संरक्षण, भूकंप, वर्षा जल संचयन, आधुनिक यातायात प्रणाली, सड़क सुरक्षा, आधुनिक सिचाई पद्धति, डीएनए आदी अनेक मॉडलों का निर्माण कर उनका शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान अपने संबोधन में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि विज्ञान परियोजनाओं को डिजाइन और विकसित करने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करने से रचनात्मकता बढ़ती हैं और नवीन सोच को बढ़ावा मिलता है। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेंद्र प्रसाद गुप्त ने सफल कार्यक्रम हेतु सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओं को बधाई देते हुए सभी के प्रति आभार जताया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं समेत सैकड़ों की संख्या में अभिभावक गण मौजूद रहे। विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम की अध्यक्षता हीरालाल वर्मा व सफल संचालन त्रिलोकी नाथ पाण्डेय ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post