बच्चों और युवाओं में पर्यावरण संरक्षण की अलख जगा रहे शैलेंद्र

प्रतिदिन पौधा रोपण संकल्प के 1500 दिन पूर्ण

सहादतपुरा मऊ निवासी शैलेंद्र पर्यावरण संरक्षण जागरूकता को बढ़ावा दे रहे हैं वह रोजाना पौधा रोपण,पौधा भेंट कर बच्चों युवाओं सहित समाज के प्रत्येक वर्ग को पर्यावरण संरक्षण के महत्व की जानकारी दे रहे हैं शैलेंद्र ने बताया प्रकृति के प्रति बचपन से ही रुझान था लेकिन कोरोना महामारी में ऑक्सीजन के महत्व को नजदीकी से जाना और 5 सितंबर 2020 से प्रतिदिन निजी व्यय पर पौधारोपण या भेंट कर जन जागरूकता का संकल्प लिया।शैलेंद्र पर्यावरण संरक्षण हेतु मऊ से वाराणसी तक पदयात्रा मऊ से लुंबनी नेपाल तक साइकिल यात्रा अस्सी घाट वाराणसी पर सांकेतिक अनशन मऊ से घोषी साइकिल यात्रा 1300 से अधिक संस्थानों में निशुल्क पर्यावरण जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया है ।शैलेंद्र ने बताया जलवायु परिवर्तन एक वैश्विक चुनौती इस चुनौती का सामना हम जीवन शैली में परिवर्तन करते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाकर कर सकते हैं। अभियान मेरे अंतिम सांसों तक चलेगा अब विशेष कर युवा और बच्चे इस अभियान के महत्व को समझते हुए इसे जन अभियान का स्वरूप दे रहे हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post