रंगोली प्रतियोगिता का किया गया भव्य आयोजन

सिंकदरपुर बलिया (विनोद कुमार)।क्षेत्र के कटघरा जमालपुर में स्थित आर एस एस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकादमी में आज छात्र-छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता एवं ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता का आयोजन माननीय प्रबंधक श्री जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह जी के निर्देशन में किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन अर्चन माननीय प्रबंधक जी के द्वारा किया गया उसके बाद प्रतियोगिता को चार ग्रुप ए ,बी, सी, डी, में बांटा गया। इसमें नर्सरी से बारहवीं तक के छात्र एवं छात्राओं को अपने-अपने कक्षाओं में रंगोली बनाने के लिए कक्षा अध्यापक का निर्देश मिलता रहा उसके बाद अंत में जांच कमेटी द्वारा मानिटरिंग किया गया उसकी रिपोर्ट प्रधानाचार्य श्री विजय कुमार गुप्ता जी के पास सौंपी गई। माननीय प्रबंधक जी ने सभी प्रतियोगियों को अपनी कला एवं हुनर द्वारा अच्छी रंगोली बनाने का निर्देशन भी दिया गया। माननीय प्रधानाचार्य श्री विजय कुमार गुप्ता एवं उप प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार दुबे जी द्वारा सभी प्रतियोगियों को रंगोली मेकिंग कंपटीशन के लिए प्रेरित किया गया तथा धनतेरस एवं दिवाली की शुभकामनाएं दी गई। अंत में प्रबंधक श्री जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह जी के द्वारा सभी अभिभावक छात्र छात्राएं एवं सभी शिक्षक गणों को धनतेरस एवं दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक प्रभारी अजीत कुमार यादव और परीक्षा प्रभारी सुदर्शन सिंह एवं सभी शिक्षक गण मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post